मलोट के प्रिंस मॉडल स्कूल में करवाया गया तुलसी पूजन समारोह

मलोट:- मलोट के प्रिंस मॉडल स्कूल में तुलसी पूजन समारोह करवाया गया । भारत नगर स्थित प्रिंस मॉडल स्कूल में फाजिल्का की समाज सेवा संस्था श्री योग वेहांता सेवा समिती द्वारा बच्चों से तलसी पूजन करवाया गया । यह पूजन सेवा समिती के सदस्यों नी अनिल कपूर , तन्नवी कपूर ,निशा कामरा, सुचित्रा आहुजा फतेहाबाद से और सूनील ठळई जी द्वारा पूरी विधि से करवाया गया । तन्ना कपूर ने बच्चो की खसी पूजन करवाते हुए बताया कि तुलसी पूजन से और तुलसी का पौधा घर में लगाने से वातावरण शुद्ध होता है और सुख समृद्धि आती हैं । तुलसी के पत्ते रोजाना खाने से कैंसर जैसी बीमारी भी ठीक हो जाती है । स्कुल के प्रिंसीपल गुलशन अरोड़ा बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि तुलसी पूजन हमारी प्राचीन संस्कृति से संबंधित है और हमें यह पूजन जरुर करना चाहिए। इस प्रोग्राम में भारत विकास परिषद पंजाब के सचिव रजिन्दर पपनेजा , मलोट शाखा के प्रधान रिंकु अनेजा , अबुल खुराना से पवन नंबरदारर और पत्रकार श्री कृष्ण मिड्डा विशेष तौर से शामिल हुए । श्री राजिन्द्र पपनेजा और पवन नंबरदार ने भी बच्चों को संबोधित किया और आशीवाद दिया । अंत में प्रिंसीपल गुलशन अरोड़ा ने श्री योग वेदांता सेवा समिती फाजिल्का की पूरी टीम भारत विकास परिषर के अधिकारियों और मीडिया का तहे दिल से आभार प्रगट किया और सेवा समिती के सदस्यों को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर प्रिंसीपल गुलशन अरोड़ा , सिमरन अरोड़ा ,प्रवीन पोपली स्कुल स्टाफ मेंबर और विद्यार्थी हाजिर थे ।