150 विद्यार्थियो को स्टेशनरी वितरित
मलोट:-सिटी अवेयरनैस वैलफेयर सोसायटी मलोट द्वारा सरकारी स्कूलो के विद्यार्थियो को स्टेशनरी वितरण की आरंभ की मुहीम लाकडाउन के प्रश्चात फिर से आरंभ हो गर्ई हैं, पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की हिदायतो के प्रश्चात सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थियों को पुस्तक वितरण करने के दिए निर्देश के बीच सिटी अवयेरनैस वैलफेयर सोसायटी द्वारा सरकारी हाई स्कूल गांव भगवानपुरा में करीब 150 विद्यार्थियों को इन पुस्तको के साथ ही स्टेशनरी वितरित की गई।
जिस संबधी जानकारी देते प्रिसिंपल हरविन्द्र पाल सिंह ने बताया की सोसायटी द्वारा भेंट की गई यह स्टेशनरी इन पुस्तको के साथ वितरण की जा रही हैं। व वो सोसायटी के आभारी हैं जिन्होने सभी विद्यार्थियो को स्टेेशनरी भेंट की। इस मौके पर राजन कुमार,सुखवंत सिंह, हरप्रीत कौर,अनुपम,गिन्नी आदि उपस्थित थें।मलोट न्यूज-सिटी अवेयरनैस वैलफेयर सोसायटी मलोट द्वारा सरकारी स्कूलो के विद्यार्थियो को स्टेशनरी वितरण की आरंभ की मुहीम लाकडाउन के प्रश्चात फिर से आरंभ हो गर्ई हैं, पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की हिदायतो के प्रश्चात सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थियों को पुस्तक वितरण करने के दिए निर्देश के बीच सिटी अवयेरनैस वैलफेयर सोसायटी द्वारा सरकारी हाई स्कूल गांव भगवानपुरा में करीब 150 विद्यार्थियों को इन पुस्तको के साथ ही स्टेशनरी वितरित की गई। जिस संबधी जानकारी देते प्रिसिंपल हरविन्द्र पाल सिंह ने बताया की सोसायटी द्वारा भेंट की गई यह स्टेशनरी इन पुस्तको के साथ वितरण की जा रही हैं। व वो सोसायटी के आभारी हैं जिन्होने सभी विद्यार्थियो को स्टेेशनरी भेंट की। इस मौके पर राजन कुमार,सुखवंत सिंह, हरप्रीत कौर,अनुपम,गिन्नी आदि उपस्थित थें।