Malout News

मलोट में प्रथम बार शुगर,थायरायड व मोटापे का मैगा चैकअप एवम परामर्श कैंप 22 दिसंबर को एडवर्डगंज गैस्ट हाऊस में

शुगर व थायरायड के प्रसिद्ध डा.सुशील कोत्रू करेगे मरीजो का चैकअप

मलोट:- सिटी अवेयरनैस वैलफेयर सोसायटी मलोट व मैक्स सुपर स्पैशलिस्ट हस्पताल बठिंडा द्वारा मलोट में प्रथम बार शुगर,थायरायड व मोटापे का मैगा चैकअप एवम परामर्श कैंप का आयोजन दिनाक 22 दिसंबर दिन रविवार को एडवर्डगंज गैस्ट हाऊस मलोट में प्रात:10 से दोपहर 2 बजे तक किया जा रहा हैं। इस सबंधि जानकारी देते सोसायटी अध्यक्ष रोहित कालड़ा,सचिव हरविन्द्रपाल सिंह सीचा,कोषाध्यक्ष रिशी हिरदेपाल सिंह व राजीव बावा ने बताया की इस कैंप में मलोट में प्रथम बार शुगर,थायरायड के विशेषज्ञ डाक्टर व मैक्स के डायबिटीज केन्द्र के प्रमुख व विश्वप्रसिद्ध डाक्टर डा.सुशील कोत्रू विशेष तौर पर पहुंच रहे है। उनके साथ मैडॉक टीम के विशेषज्ञ डाक्टर डा. भरत कोत्रू,डा.ईशा पुरी,डा.हीना, सहित डायटिश्यिन एवम डायबिटीज के ऐजुकेटर लीना शर्मा व बलजिन्द्र कौर भी इस कैंप में पहुंचेगें।

कैंप दौरान मरीजो को डाक्टरी सलाह के अलावा,ब्लड शूगर चैक,ई.सी.जी,बी.एम.आई,पैरो की नसो की मशीनो द्वारा जाँच,जरूरतमंद मरीजो के टीएसएच,एचबीए1सी टैस्ट,आहार व व्यायाम सबंधि परामर्श,शुगर रोग सबंधि पत्रिका,गरीब मरीजो के लिए इंसुलिन पैैन जैसी सुविधाए नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही इस कैंप दौैरान मलोट में प्रथम बार प्रौजेक्टर स्क्रीन के द्वारा शूगर,इंसुलिन,आहार सबङ्क्षध जानकारी देने हेतु एक विशेष सैशन का भी आयोजन होगा,जिसमें डा.सुशील कोत्रू डायबिटीज के कारणो,इससे बचाव हेतु महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएगें। यह कैंप एडवर्डगंज पब्लिक वैलफेयर एसोसिएशन,भारत विकास परिषद मलोट,खत्री सभा व प्रैस क्लब मलोट के सहयोग से लगाया जा रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button