District NewsMalout News

भाजपा के प्रवासी प्रभारी सुभाष कश्यप को शॉल भेंट कर किया विदा

मलोट:- भारतीय जनता पार्टी की ओर से मलोट विधानसभा के प्रवासी प्रभारी सुभाष कश्यप का आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने शॉल भेंट कर विदा किया। राजस्थान के झुंझुनूं निवासी प्रवासी प्रभारी कश्यप ने मलोट एवम मोड़ मंडी विधानसभा क्षेत्र में सफलता पूर्वक चुनाव प्रबन्धन कार्य करते हुए भाजपा में मिशाल कायम की है। विदाई कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओमप्रकाश मिढ़ा, जिला

महामंत्री अंग्रेज सिंह उडांग, जिला आई.टी सयोंजक प्रेम जांगिड़, मण्डल अध्यक्ष सीताराम खटक, महामंत्री डॉ. राजन सेठी व अमन मिढ़ा, देहाती महामंत्री बूटाराम माहला, आई टी के जिला सहसंयोजक विकास अरोड़ा,वरिष्ठ नेता सतीश मोंगा, जग्गी राम एम.सी, सतपाल कुमार, राजू शर्मा आदि थे। इस अवसर पर प्रवासी प्रभारी ने अपने संस्मरण साझा करते हुए मलोट भाजपा परिवार की भूरी भूरी प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button