नौजवानों को समाज विरोधी गतिविधियां करने वाले तत्वों के बहकावे में नहीं आना चाहिए: करण चुराया
मलोट: किसी भी देश या समाज का नौजवान वर्ग देश- समाज की रीढ़ की हड्डी होता है। हमारा आने वाला भविष्य नौजवानों की सोच और उनके प्रदर्शन पर ही निर्भर करता है, इसलिए नौजवानों को अपने अच्छे भविष्य को प्राथमिकता देते हुए किसी भी तरह की समाज विरोधी गतिविधियां करने वाले तत्वों के बहकावे में नहीं आना चाहिए। ये शब्द आम आदमी पार्टी के ट्रेड व इंडस्ट्रीज विंग के जिला अध्यक्ष करण चुराया ने कहे। उन्होंने कहा कि मौजूदा पंजाब सरकार नौजवानों के साथ किए वायदों के लिए वचनबद्ध है। उनको अच्छी शिक्षा और रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए प्रयत्नशील है जिसके अंतर्गत राज्य सरकार ने अपने एक साल के कार्यकाल दौरान 26 हजार के लगभग सरकारी नौकरियां दी हैं और आगे भी हर संस्थाओं के लिए नई भर्ती हो रही हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पंजाब को फिर से रंगला पंजाब बनाने का जो स्वप्न देखा है, वह उसके लिए दिनरात मेहनत कर रहे हैं और हमारा सभी का फर्ज बनता है कि हम उन्हें अपना-अपना सहयोग दें। श्री करण चुराया ने नौजवानों से अपील करते कहा कि वह किसी की बातों में न आएं बल्कि अच्छी शिक्षा ले कर अपने परिवार और देश का नाम ऊंचा करें, क्योंकि शरारती व समाज विरोधी तत्वों कारण पंजाब पहले ही बहुत संताप भोग चुका है। कई दशकों के बाद पंजाब को ईमानदार सरकार मिली है, हम सभी को इसका लाभ लेना चाहिए।
Author: Malout Live